कोलकाता से अहमदाबाद जा रही फ्लाइट में यात्री की तबीयत बिगड़ी

, कार्डियेक अरेस्ट से मौत





 





मेडिकल इमरजेंसी के बाद इंदौर में हुई विमान की लैंडिग, एमवाय अस्पताल में डाॅक्टरों ने मृत घोषित किया


इंदौर / कोलकाता से अहमदाबाद जा रही फ्लाइट के एक यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद इंदौर में फ्लाइट की लैंडिंग करवाई गई। इसके बाद एम्बुलेंस से यात्री को पहले एक निजी अस्पताल भेजा गया। उसके बाद एमवाय हॉस्पिटल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने यात्री को मृत घोषित किया गया। मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई।



मामला बुधवार देर रात 12.15 बजे का है। एटीसी ने सीआईएसएफ कंट्रोल रूम को सूचना दी कि स्पाइस जेट (एसजी406) को इंदौर में मेडिकल इमरजेंसी के चलते लैंडिंग करवाने की जरूरत है। इसके बाद फ्लाइट की इंदौर में लैंडिंग हुई। इससे पहले एयरपोर्ट प्रबंधन ने एम्बुलेंस और डॉक्टर की टीम को तैयार कर लिया था। प्लेन की सीट 44 पर बैठे यात्री जय विजय वाघु (गुजरात) को तुरंत पहले एयरपोर्ट रोड के ही निजी अस्पताल ले गई और फिर एमवायएच ले जाया गया। देर रात 2.10 बजे फ्लाइट अहमदाबाद के लिए रवाना हुई। 



पुलिस ने कहा- हमें कोई जानकारी नहीं 
मेडिकल इमरजेंसी के बाद फ्लाइट इंदौर में उतरी। यात्री की मौत होने के बाद इस मामले में पुलिस को जानकारी नहीं थी। टीआई अशोक पाटीदार ने कहा हमें कोई जानकारी नहीं दी गई।