पुलिस की गिरफ्त में दुष्कर्म का आरोपी।
पीड़िता के खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट कर रहा था
पुलिस ने फोन की लोकेशन ट्रेस कर दबोचा
बारां / बारां जिले में एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गत नवंबर में मामला दर्ज होने के बाद से वह गायब था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि गत 14 नवंबर को नाबालिग पीड़ित ने केलवाड़ा निवासी 20 वर्षीय रणजीत पुत्र शिवचरण महिला थाने में पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था।
पुलिस के अनुसार आरोपी केस दर्ज होने के बाद से पीड़ित को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा था। इसका पता चलने पर पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए टीम गठित की। उसकी लोकेशन ट्रेस होने पर आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।