आईएएस-आईपीएस समेत 7 लाख सरकारी कर्मचारियों के पीएफ खातों के पासवर्ड सरकार ने साइबर ठगों के हवाले किए





पीएफ खातों की एम्प्लॉई आईडी और पासवर्ड दोनों ही पोर्टल पर ।





जन्मतिथि ही पासवर्ड, पोर्टल से आईडी निकालो, पासवर्ड डालो और खाता खंगालो


ऑनलाइन लूट की खुली छूट, तभी सरकारी कर्मचारी होते हैं साइबर ठगी के ज्यादा शिकार


 

जयपुर (राजशेखर राजहरिया) / साइबर क्राइम इस वक्त सबसे बड़ा सिर दर्द है। केंद्र और राज्य सरकारें इसे रोकने के लिए जहां सख्त कानून बना रही हैं, वहीं राजस्थान सरकार के स्टेट इंश्योरेंस और प्रोविडेंट फंड विभाग ने अपने 7 लाख कर्मचारियों का सबसे संवेदनशील डेटा साइबर ठगों के लिए सार्वजनिक कर दिया है।


जिन कर्मचारियों का डेटा साइबर ठगों के लिए खोल दिया गया है, इनमें 246 आईएएस, 179 आईपीएस, 107 आईएफएस, 876 आरएएस समेत सभी सरकारी कर्मचारी शामिल हैं। चिंताजनक ये है कि ये संवेदनशील डेटा (एम्प्लाॅई आईडी, जन्म तिथि व अन्य) सरकार ने बिना सोचे-समझे वेबसाइट पर सार्वजनिक कर रखा है। इससे 7 लाख सरकारी कर्मचारी सीधे तौर पर साइबर ठगों के निशाने पर आ गए हैं।


पीएफ खातों की एम्प्लॉई आईडी और पासवर्ड दोनों ही पोर्टल पर


एम्प्लॉई आईडी (पोर्टल पर सार्वजनिक है) और पासवर्ड (जन्म दिनांक-पोर्टल पर  उपलब्ध है) से ही पीएफ खाते में लॉगिन किया जा सकता है, जो पीएफ विभाग के पोर्टल पर पब्लिक है। कर्मचारी का नाम, पिता का नाम, जॉइनिंग डेट, पद, रिटायरमेंट की तारीख, वर्तमान पोस्टिंग डेट भी सार्वजनिक है। कुछ कर्मचारियाें के माेबाइल नंबर व ईमेल अाईडी भी ऑनलाइन हैं।


अकाउंट लॉगिन करते ही पीएफ व इंश्योरेंस में जमा राशि, लेजर, कटाैतियाें का विवरण, बैंक खाता संख्या भी देखी जा सकती है। ये ऐसी जानकारियां हैं, जिनका इस्तेमाल साइबर ठग ऑनलाइन लूट के लिए अक्सर करते हैं। साइबर ठगी के पीड़ितों में 40 प्रतिशत के करीब सरकारी कर्मचारी ही होते हैं। विभाग की वेबसाइट पर कर्मचारी का नाम या विभाग का नाम लिखते ही पूरी सूची सामने आ जाती है।


सरकारी विभागों के सभी पोर्टल सिंगल-साइन-ऑन (एसएसओ)अाईडी से ही लॉगिन होते हैं। सरकारी काम के लिए यह आईडी बहुत जरूरी है। अगर गलत व्यक्ति किसी की एम्प्लॉई आईडी से एसएसअाे अाईडी बनाता है तो पर्सनल डेटा लीक हाेने के साथ कर्मचारी काे अपनी ही एसएसओ आईडी री-जेनरेट करवाने के लिए विभाग के चक्कर लगाने पड़ेंंगे।


डेटा लीक के 5 बड़े खतरे :


साइबर लुटेरे सेंसेटिव पर्सनल डिटेल से ही लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। पीएफ खाते में लॉगिन करते ही एम्प्लॉई का बैंक खाता भी दिखने लगता है। बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर खाते की जानकारी ले सकते हैं। 


साइबर ठग माेबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों के कस्टमर केयर पर कॉल करके भी किसी भी कर्मचारी की जानकारी जुटा सकते हैं। सिम स्वैप के मामले हाल ही बहुत बढ़े हैं।


साइबर ठगाें की मोडस ऑप्रेंडी... ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले आपकी पर्सनल डिटेल बताकर बैंक या मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का प्रतिनिधि होने का भरोसा दिलाते हैं और फिर आसानी से बैंक खातों में सेंध लगाते हैं।


विभाग अपने पोर्टल को पे-मैनेजर पोर्टल से लिंक करने जा रहा है। इससे सैलरी, एरियर की जानकारियां भी पब्लिक हो जाएंगी। वेतन खाता भी साइबर ठगों की नजर में होगा।


विभाग ने मोबाइल गवर्नेंस से कर्मचारी-अफसरों को सरकार की ओर से 100 ऑफिशियल मैसेज भेजने की पावर दी है। अनप्रोटेक्टेड एसएसओ आईडी लॉगिन करके कोई भी व्यक्ति सरकारी मैसेजों का गलत इस्तेमाल कर सकता है।



Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image
प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोला बाजार, व्यापारी नहीं चाहते खोलना
चाइनीज आइटम बेचने से भी तौबा कर रहे दुकानदार
अमन का पैग़ाम देने वाले हज़रत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image