ट्रेक्टर ने वाइक में मारी टक्कर बालिका की मौत, दो  घायल

ट्रेक्टर ने वाइक में मारी टक्कर


बालिका की मौत, दो  घायल

दतिया। बड़ोनी थाना क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले ग्राम सनाई में ट्रेक्टर ने वाइक सबार में टक्कर मार दी, जिसमे एक चार साल की बालिका की मौत हो गई तो दो लोग घायल  हो गये है। घटना की जानकारी लगने बड़ोनी पुलिस ने घायलों जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहाँ से घायलों को  ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। जानकरी के अनुसार ट्रेक्टर चालक तेज रफ्तार से ट्रैक्टर ट्रॉली चलाकर ले जा रहा था कि तभी सनाई रोड पर टेक्टर चालक ने ट्रेक्टर को तेजी व लापरवाही से चलाकर वाइक में टक्कर मार दी। जिसमे बालिका की मौत हो गई और  माँ और दादा  गम्भीर रूप से घायल हो गए है। घटना में कमल सिंह रावत पुत्र शिव चरण रावत उम्र 45 बर्ष ओर उसकी पुत्रबधू निशा पत्नी वीरेंद्र सिंह रावत गम्भीर रुप से घायल। गम्भीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किया ग्वालियर रेफर।
वही बालिका परी पुत्री वीरेन्द्र रावत उम्र चार बर्ष की मोके पर ही मौत हो गई है।