नगर पालिका कर्मचारी सड़कों पर चला रहे सफाई अभियान और गलियों में फैली गंदगी

 नगर पालिका कर्मचारी सड़कों पर चला रहे सफाई अभियान और गलियों में फैली गंदगी                                       


 


दतिया / बड़े बहादुर जी की हवेली के पास   मुणियन का का कुआं वार्ड नंबर 27 रोड पर नालियां चोक हो जाने के कारण सड़कों पर पानी फैलता रहता है जिससे निकलने वाले राहगीरों को कीचड़ में से होकर गुजरना पड़ता है यहां पास में ही ब्राइट मॉर्निंग स्कूल होने के कारण स्कूल से जब बच्चों की  छुट्टी होती है तो उन बच्चों को उसी कीचड़ के बीच में से गंदे पानी  से होकर गुजरना पड़ता है यहां के निवासी दीपक गुप्ता  ने बताया की रोड पर कूड़ा पड़ा रहता है और नालियों की कभी सफाई नहीं होती है जिसके कारण कीचड़ फैला रहता है नगर पालिका कर्मचारीयो द्वारा नालियों की सफाई नहीं की जाती है जिससे इस रोड पर प्रतिदिन नल आने के कारण पानी रोड पर फैल जाता है और नालियां भरी हुई रहती हैं यहां के लोगों को मजबूर होकर इसी कीचड़ भरे पानी में से गुजरना पड़ता है प्रशासन की ओर से इस तरफ कोई ध्यान नहीं है और ना ही नालियों की सफाई की जा रही है ।