ग्वालियर कलेक्टर की जनसुनवाई में युवक ने की आत्मदाह की कोशिश
ग्वालियर | सरकारी जमीन पर पार्षद परिवार के कब्जा हटवाने की शिकायत का तीन माह बाद भी निराकरण नहीं होने से नाराज भितरवार निवासी 23 वर्षीय अनिल बरार ने मंगलवार सुबह 11:55 बजे कलेक्टर की जनसुनवाई में मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली।
आग लगाने बाद अनिल कक्ष के अंदर की ओर दौड़ा ताे भगदड़ मच गई। 30 फीसदी झुलसे अनिल काे अस्पताल में भर्ती कराया है। अनिल का दावा है कि शासकीय जमीन पर उसका पुश्तैनी हक रहा है। अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य ने कहा कि अनिल एवं पार्षद परिवार के बीच सरकारी जमीन पर कब्जा करने का विवाद चल रहा है। अनिल की मांग गलत है। इस मामले की जांच अपर कलेक्टर टीएन सिंह से 24 घंटे में पूरी करने को कहा है।