पहले फेसबुक पर नाबालिग छात्रा से दोस्ती

पहले फेसबुक पर नाबालिग छात्रा से दोस्ती


फिर अपहरण कर किया दुष्कर्म


अंबिकापुर / कोतवाली पुलिस ने स्कूल जाने के लिए निकली 15 वर्षीय छात्रा को अपहरण करके ले जाने वाले आरोपित को झांसी से गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया है। आरोपित को अपहरण, अनाचार व पॉक्सो एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर पुलिस जेल दाखिल कर दी है, छात्रा को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया है।


बलरामपुर जिले के करौंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी अंबिकापुर में दादी के यहां रहकर कक्षा नवमी की पढ़ाई कर रही थी। किशोरी का फेसबुक के माध्यम से झांसी के हंसमुख उर्फ हरसू सोलंकी से संपर्क हुआ और दोनों में दोस्ती हो गई। इसके बाद उक्त युवक अंबिकापुर आना-जाना करता था।


बीते तीन फरवरी को हंसमुख उर्फ हरसू अंबिकापुर आया और स्कूल जाने के लिए दादी के घर से निकली किशोरी से संपर्क करने के बाद उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ झांसी लेकर रवाना हो गया। स्कूल से घर वापस नहीं लौटने से घबराई दादी ने जब पोती की खोजखबर लेनी शुरू की तो कुछ भी पता नहीं चला।


इसकी जानकारी वह किशोरी की मां सहित अन्य संबंधियों को दी। चार फरवरी को कोतवाली थाने में स्कूल जाने के लिए निकली पोती के गायब होने की जानकारी देकर अपहरण की आशंका व्यक्त कर मामला दर्ज कराया गया था।


इधर हरसू सोलंकी के साथ झांसी रवाना हुई छात्रा ने अपनी मां से हंसमुख के मोबाइल से संपर्क किया और उसने फेसबुक के माध्यम से दोस्त बने व्यक्ति के द्वारा झांसी लेकर आने की जानकारी दी। अंबिकापुर से नौ सौ किलोमीटर दूर किशोरी का लोकेशन ट्रेस होने पर पुलिस टीम पांच फरवरी को झांसी पहुंची और इन्हें झांसी तिराहा पर अपने कब्जे में ले लिया।


किशोरी की बरामदगी व आरोपित की गिरफ्तारी के लिए अंबिकापुर से निकली कोतवाली पुलिस की टीम में शामिल एसआइ अमित गुप्ता ने बताया कि हंसमुख उर्फ हरसू, किशोरी को लेकर झांसी स्थित अपने घर गया लेकिन घर के सदस्यों ने इन्हें पनाह नहीं दी, ऐसे में भटकने की स्थिति बन गई थी।


एसआइ के साथ टीम में शामिल आरक्षक संजीव चौबे, नितिन खाखा, अरविंद उपाध्याय दोनों को सकुशल अंबिकापुर लेकर पहुंचे। मामले में पुलिस ने पूर्व में धारा 363 का अपराध दर्ज किया था। आरोपित की गिरफ्तारी, किशोरी के बयान व डॉक्टरी परीक्षण के बाद पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध पृथक से धारा 376 व पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया है।


भागकर आई किशोरी ऐसे हुई बरामद


बीते दिनों कोतवाली पुलिस की सक्रियता से एक ऐसी किशोरी बरामद हुई थी जो अपने परिचित एक युवक के साथ कहीं भागने की तैयारी में थी। इनकी मंशा सफल होती इसके पहले युवक पुलिस व परिजनों के हाथ लग गया। इधर छुरी से भागकर किशोरी बस से अंबिकापुर पहुंच गई थी।


इसकी जानकारी अंबिकापुर के कोतवाली टीआइ को मिली और उन्होंने प्रतीक्षा बस स्टैंड की पुलिस को एलर्ट करके किशोरी का फोटो भेजा। पुलिस की नजर जगह-जगह रूकने वाली बस के पड़ाव पर था, लेकिन किशोरी बस स्टैंड पहुंची।


बताए गए हुलिए और फोटो से चेहरे का मिलान होने पर पुलिस ने किशोरी को अकेले देखकर पूछताछ की तो पहले तो वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, बाद में उसने भागकर अंबिकापुर आने की जानकारी दी। किशोरी को अभिरक्षा में लेने के बाद पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना देकर सकुशल सुपुर्द किया।



Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
ग्रीन जॉन में चल रही दतिया पलायन कर आये मजदूरों से हुई कोरोना संक्रमित 
Image
संत श्री 1008 बैदेही बल्लभ शरण महाराज का हुआ अभिनंदन