दुःखद:दरोगा ने थाना परिसर में सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या की,होमगार्ड जवान पर आरोप

दुःखद:दरोगा ने थाना परिसर में सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या की,होमगार्ड जवान पर आरोप


बरेली/उत्तरप्रदेश। यूपी में बरेली के थाना परिसर में एक सब-इंस्पेक्टर ने गोली मारकर अपनी जान दे दी। थाना परिसर के अंदर ही अचानक गोली चलते ही से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं, पड़े शव के पास से सब-इंस्पेक्टर की लाइसेंसी रिवाल्वर ​बरामद हुई। इस खुदकुशी के पीछे की वजह होमगार्ड से मिला धोखा बताया जा रहा है।


क्या है मामला


बारादरी थाना परिसर में बने सरकारी आवास में दरोगा ने गोली मार कर ख़ुदकुशी कर ली। दरोगा सत्यवीर त्यागी पुत्र कैलाश देव दौरारा निवासी थाना आदमपुर वर्तमान एटा के मारहरा थाने में तैनात थे। और मालखाने का चार्ज देने बारादरी थाना आए थे। सत्यवीर त्यागी काफी लम्बे समय तक बारादरी थाने में हेड मोहर्रिर के पद पर तैनात रहे हैं। प्रमोशन पाकर दरोगा बनने के बाद उनकी पोस्टिंग एटा हो गई थी। दरोगा के कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमे उन्होंने मालखाने से रुपये गायब होने का जिक्र किया है। दरोगा ने थाने में तैनात रहे होमगार्ड वेदप्रकाश को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। आरोपी होमगार्ड वेदप्रकाश दो महीने पहले से ऑटो लिफ्टर गैंग चलाने के आरोप में जेल में है।


एसएसपी मुनिराज के अनुसा


मालखाने से गायब हुई रकम एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि दरोगा ने मालखाने के असलहे से ही गोली मार कर ख़ुदकुशी की है। दरोगा ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने मालखाने से रकम गायब होने की जानकारी दी है। दरोगा ने थाने में तैनात रहे होमगार्ड वेदप्रकाश का नाम भी सुसाइड नोट में लिखा है, जिसके पास मालखाने की डुप्लीकेट चाबी थी। इसके साथ दरोगा ने कैंसर से पत्नी की हुई मौत का भी जिक्र सुसाइड नोट में किया है। परिजनों को दी सूचना दरोगा के ख़ुदकुशी करने की सूचना पर एसएसपी मौके पर पहुंचे। दरोगा सत्यवीर त्यागी अमरोहा के रहने वाले थे और उनके बच्चे भी वहीँ रहते है। परिजनों की इसकी सूचना बरेली पुलिस ने दे दी है। एसएसपी ने बताया कि मालखाने से कितना माल गायब हुआ है, इसकी जानकारी की जा रही है और अब मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जाएगी।