पिकनिक मनाने तिंछाफॉल गए इंदौर के तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

, एक की मौत, दो गंभीर घायल



इंदौर / इंदौर से पिकनिक मनाने तिंछाफॉल गए तीन युवकों की बाइक को घर लौटते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभरी रूप से घायल हो गए। हादसा रविवार रात तिंछाफॉल के पास बायपास पर हुआ।  मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।


जानकारी के अनुसार इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के मालवा मिल में रहने वाले तीन युवक हेमंत मंडलोई (22) उसका चचेरा भाई लाेकेश मंडलोई (23) और दोस्त रतन बिसोले (26) रविवार को एक ही बाइक पर सवार होकर पिकनिक स्पॉट तिंछाफॉल घूमने गए थे। रात को तिंछाफॉल से वापस इंदौर आते समय बायपास पर उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। आसपास के ग्रामीणों द्वारा हादसे की सूचना पुलिस और 108 को दी गई।


जानकारी के अनुसार हादसे में हेमंत की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि लोकेश और रतन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल युवकों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ की है।