बांदा से महाकौशल एक्सप्रेस से ग्वालियर के लिए इलाज हेतु जा रहे थे कि रात्रि ढाई बजे कुलपहाड़ स्टेशन से लापता
कुलपहाड़ / बांदा जनपद के तहसील व थाना बबेरू के पून गांव निवासी दुर्गेश कुमार ( उम्र 22 साल ) पुत्र छोटेलाल रैदास ( अहिरवार) के पुत्र का एक वर्ष पूर्व पूनम नाम कि लड़की से डिंगवाही में विवाह हुआ था।अतः दुर्गेश के पिता ने बताया की दो माह पहले मेरी बहू दुर्गेश को छोड़ छुट्टी करके अपने मायके चली गई और पुलिस के द्वारा दुर्गेश के साथ मारपीट की गई जिसके चलते वह एक माह से सदमे में चल रहा है।एवं उसका इलाज ग्वालियर में करवा रहे हैं।एवं बीते शुक्रवार दिनांक 03/01/2020 को बांदा से महाकौशल एक्सप्रेस से ग्वालियर के लिए इलाज हेतु जा रहे थे कि रात्रि ढाई बजे कुलपहाड़ स्टेशन से लापता हो गया जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका लड़के के पिता एवं परिजनों ने आसपास के गांव मूधारी एवं अन्य गांव में जाकर देखा और महोबा कोतवाली में तहरीर भी दी है एवं संबंधित रेलवे सुरक्षा बल को भी सूचित किया है।
संवाददाता पीताम्बरा दर्शन न्यूज से उस्मान मोहम्मद झांसी