सुविवि के प्रबन्ध अध्ययन संकाय के प्रो. हनुमान प्रसाद और उनके सह लेखक नीतू प्रसाद के शोध पत्र को बेस्ट...
उदयपुर | सुविवि के प्रबन्ध अध्ययन संकाय के प्रो. हनुमान प्रसाद और उनके सह लेखक नीतू प्रसाद के शोध पत्र को बेस्ट बिजनेस एकेडमिक ऑफ द इयर (बीबीएवाई) रजत पदक से नवाजा गया है। इन्होंने भुवनेश्वर (उड़ीसा) में हुई आॅल इंडिया कॉमर्स एसोसिएशन की 72 अखिल भारतीय कॉमर्स कॉन्फ्रेंस में रिजर्जेंस ऑफ पावर्टी विद फाइनेंशियल लिटरेसी पर शोधपत्र का वाचन किया। प्रो. प्रसाद ने बताया कि इस शोध पत्र में दर्शाया गया है कि यदि सीमित आय वाले परिवारों को वित्तीय शिक्षा दी जाए तो वे अपनी आय का समुचित प्रबंध कर भविष्य में आने वाली आकस्मिक जरूरतों के लिए एडवांस में प्रयोजन कर सकते हैं।