फ्लॉवर शो से पहले ही पहुंच गए सैकड़ों लोग, बेटियां दिखीं ज्यादा


 फतहसागर की पाल पर दस दिन का फ्लॉवर शो बुधवार को शुरू हो गया। फ्लाॅवर के प्रति लाेगाेें में एेसा उत्साह दिखा कि...


 







 

उदयपुर / फतहसागर की पाल पर दस दिन का फ्लॉवर शो बुधवार को शुरू हो गया। फ्लाॅवर के प्रति लाेगाेें में एेसा उत्साह दिखा कि उद्धाटन से पहले ही भारी संख्या में लोग पहुंचे और फ्लाॅवर स्टाॅल पर सेल्फी अाैर फूलाें के बीच जाकर फाेटाे खिंचवाते दिए। खास बात यह रही कि सबसे ज्यादा बच्चियां फूलों के बिच ऱ्ुदकती नजर आईं। पाल पर करीब 400 मीटर लंबाई में फ्लाॅवर शाे लगा है जाे 3 जनवरी तक चलेगा। नगर निगम, यूआईटी अाैर पीडब्ल्यूडी की उद्यान शाखा के साथ ही विभिन्न अाैद्याेगिक प्रतिष्ठानाें, नर्सरियों अाैर हाेटल समूहों के तैयार की गई 60 स्टाॅल पर फूल लगे हैं। शाम पाैने 6 बजे संभागीय आयुक्त विकास भाले ने उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की और फ्लाॅवर की प्रजातियों की जानकारी ली। यूआईटी सचिव अरुण हसीजा अाैर संयोजक बीएल काेठारी ने फ्लाॅवर शाे की विस्तृत जानकारी दी।

फ्लावर शो में बेटियों का क्रेज, कलियों के बीच खिलखिलाईं फूल सी बच्चियां

बेटी बचाओ थीम पर लगाई स्टॉल, निशुल्क बांटे पौधे, सैनेटरी पैड्स, पैड्स वेडिंग मशीन दी

वंडर सीमेंट निम्बाहेड़ा ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की थीम पर स्टॉल लगाई है। स्टॉल में लोगों को अलग-अगल प्रजातियों के निशुल्क पौधे बांटे गए। इससे पहले स्टॉल का शुभारंभ कंपनी के निदेशक परमानन्द पाटीदार और उपाध्यक्ष वाणिज्य नितिन जैन ने किया। नवानिया के लेफ्टिनेंट कर्नल थाॅमस के थाॅमस एवं कर्नल विनोद बांग रवा को प्रशिक्षण कार्यक्रमों के दौरान बालिकाओं के उपयोग के लिए एक सैनेटरी पैड्स इंसीनरेटर एवं सैनेटरी पैड्स वेडिंग मशीन भी उपलब्ध कराई।