आदित्य ठाकरे का भाजपा पर निशाना,
शुक्रवार को आदित्य ने भाजपा पर तंज कसा, कहा- भाजपा शिवसेना से जलती है, क्योंकि अब वह सत्ता से बाहर है
इससे पहले आदित्य ने कहा था- चाहे जितना कीचड़ फेको, कमल नहीं खिलने वाला है
मुंबई / शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा। कहा- विपक्ष शिवसेना से जलता है। क्योंकि जो पहले सत्ता में थे, अब वह बाहर हो गए हैं। इसी वजह से वे दुखी हैं और मैं उन्हें कभी 'बरनॉल' लगाने की सलाह नहीं दूंगा।
आदित्य ठाकरे ने यह भी कहा
'हम उनका दर्द समझते हैं लेकिन हम अपने काम पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। लोगों ने हम पर भरोसा जताया है। हमने अपने वादों को पूरा करना भी शुरू कर दिया है। जैसे- कर्जमाफी, 10 रुपए में खाना या फिर लोगों को घर मुहैया कराना हो।'
'महाविकास अघाड़ी राज्य के कल्याण के लिए काम करती रहेगी और हम इस तरह के ट्रोल्स को नजरंदाज करेंगे। उन्हें हमें ट्रोल करने दीजिए, क्योंकि वे सत्ता में नहीं हैं। वे ट्रोलिंग में ही व्यस्त रहें। वे हमें उन जगहों से ट्रोल कर रहे हैं जहां उन्होंने इंटरनेट नहीं बंद किया है। यह अच्छा है कि वे अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल ऐसा करने में कर रहे हैं। दरअसल, वे सत्ता से बाहर हैं तो हमसे ईर्ष्या करते हैं।'
ट्रोल करने वाले नाराज न हो
मुख्यमंत्री उद्धव को लेकर आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले वडाला के एक शख्स का सिर मुंडाने के मामले में आदित्य ने कहा- 'मैं जानता हूं कि ये ट्रोलर्स न सिर्फ शिवसेना को ट्रोल करते हैं, बल्कि महिला और महिला पत्रकारों को भी ट्रोल करते हैं। यह स्वाभाविक है कि जब कोई नाराज होगा तो वह ट्रोलिंग में व्यस्त हो जाएगा। लेकिन मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे नाराज न हों। दरअसल, सत्ता से बाहर होने की वजह से यह सब कुछ किया जा रहा है।