एक्टर कुशल पंजाबी का शव फ्लैट में पंखे से लटका मिला, सलमान के साथ 'सलाम-ए-इश्क' में काम किया था





 





मुंबई पुलिस ने कहा- कमरे से सुसाइड नोट मिला, लेकिन इसमें जान देने के कारणों का जिक्र नहीं


37 वर्षीय कुशल पंजाबी ने 2015 में यूरोपियन गर्लफ्रेंड से शादी की थी, दोनों का एक बेटा भी है


 

मुंबई /  टीवी एक्टर कुशल पंजाबी (37) का शव गुरुवार देर रात उनके मुंबई स्थित फ्लैट में पंखे से लटका मिला। मुंबई पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद कुशल के खुदकुशी करने की बात कही है। जांच अधिकारियों ने बताया कि शव के पास ही एक सुसाइट नोट भी मिला है। हालांकि, अभी खुदकुशी के कारण सामने नहीं आया। कुशल ने सलमान खान के साथ 'सलाम-ए-इश्क' फिल्म में काम किया था।


जानकारी के मुताबिक, सिंधी परिवार से ताल्लुक रखने वाले कुशल बांद्रा पश्चिम स्थित अलशीद बिल्डिंग के फ्लैट में रहते थे। उन्होंने नवंबर 2015 में यूरोपियन गर्लफ्रेंड एंड्रे डोल्हेन से शादी की थी। दोनों का 3 साल का एक बेटा है। घटना के वक्त पत्नी और बेटा कहां थे, पुलिस इस बारे में जानकारी जुटा रही है।


दोस्त ने कहा- तुम्हारी जिंदगी कई लोगों के लिए प्रेरणा


कुशल के दोस्त करणवीर ने इंस्टाग्राम पर लिखा- तुम्हारे इस तरह से जाने से मुझे गहरा धक्का लगा। मैं मानने को तैयार नहीं हूं कि तुम अब दुनिया में नही रहे। मुझे पता है कि तुम यहां से बेहतर दुनिया में होगे। तुमने जिस तरह से जिंदगी जी है, वो कई लोगों के लिए प्रेरणा है।


करणवीर ने इंस्टाग्राम पर कुशाल के निधन की जानकारी देते हुए लिखा- तुम्हारे इस तरह से जाने से मुझे गहरा धक्का लगा है। मैं मानने को तैयार ही नहीं हूं कि तुम अब इस दुनिया में नही रहे।


'इश्क में मरजावां' सीरियल में किया था काम 
कुशल ने टीवी करियर की शुरुआत 1995 में आए 'अ माउथ फुल ऑफ स्काय' से की थी। इसके बाद वे 'इश्क में मरजावां', 'लव मैरिज', 'कसम से', 'देखो मगर प्यार से', 'डॉन' सहित अन्य सीरियल्स में नजर आए। कुशल कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने 'लक्ष्य', 'सलाम-ए-इश्क', 'हमको इश्क ने मारा' में काम किया।