आईएएस की तैयारी कर रहा था सुलेमान



कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बिजनौर पहुंचकर हिंसा में मरे लोगों के परिजनों को सांत्वना दी




बिजनौर /  हिंसा में दो लोगों की मौत हुई थी, इसमें सुलेमान भी था। सुलेमान यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। पिता खेती करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। फिर भी बेटे को आईएएस अफसर बनाने के लिए उसे पढ़ने के लिए नोएडा भेजा था। अम्मी ने कुछ नहीं बोल रही, बस रोए जा रही है। अब्बू तो जैसे पत्थर हो गए हैं। बस यही कह रहे हैं कि ऊपर जाने की उम्र मेरी थी, अल्लाह ने बेटे को क्यों बुला लिया? बहनें गुमसुम हैं। इस दुख की घड़ी में उन्होंने ही परिवार संभाल रखा है। सुलेमान के मामा अनवार कहते हैं कि सब जुमे की नमाज पढ़कर निकले थे। पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। भगदड़ मची और गोली चला दी। सुलेमान गोली की चपेट में आ गया। उसकी मौत हो गई।