तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर, एक घायल

तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर, एक घायल



तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर, एक घायलहाईवे पर ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुई कार। हाईवे पर मोटल होटल के सामने हुआ हादसा


 

हाईवे पर ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुई कार।

हाईवे पर मोटल होटल के सामने हुआ हादसा

दतिया/ झांसी-ग्वालियर हाइवे पर स्थित मोटल होटल के सामने एक ट्रक ने सामने आ रही कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका ड्राइवर गंभीर घायल हो गया। घटना शनिवार सुबह 9 बजे की बताई गई। सूचना मिलने पर डायल-100 मौके पर पहुंची और घायल कार ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं ट्रक चालक भाग खड़ा हुआ।

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के वेमेतरा गांव निवासी कप्तान सिंह अपनी कार क्रमांक सीजी 04 एमएफ 2718 से दतिया के रास्ते हरियाणा के हिसार में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। वह जैसे ही शनिवार को ग्वालियर-झांसी हाईवे पर मोटल होटल के सामने पहुंचे तभी ग्वालियर की तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक टीएन 52 एफ 7122 के ड्राइवर जगन पुत्र मुरगेश नडार निवासी कृष्णागिरी तमिलनाडू ने टक्कर मार दी। दोनों वाहन तेज गति में थे जिससे कार चकनाचूर हो गई। जानकारी मिलने पर डायल-100 मौके पर पहुंची। पायलट मनोज माझी और रामकुमार शर्मा ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया और भर्ती कराया। वहीं कोतवाली पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली में रखवाया। एक अन्य घटना शनिवार को पौने 12 बजे ग्राम बेरूका के आगे रोड पर हुई। फरियादी शिशुपाल (25) पुत्र रामकुमार दांगी निवासी बानौली ने धीरपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार को वह बैरूका की मोड़ पर जा रहा था तभी गांव के ही बाइक चालक धर्मेंद्र परिहार ने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर उसकी बाइक क्रमांक एमपी 32 एमबी 9495 में टक्कर मार दी जिससे फरियादी घायल हो गया।