पीताम्बरा दर्शन न्यूज मैगजीन से अनवर खान भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा

भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा


दतिया/ मंगलवार जनसुनवाई खत्म होने के बाद अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी को हॉस्पिटल में मरीजों के ओपीडी/आईपीडी पर्चे बनाने में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा विदित हो कि हॉस्पिटल में संचालित प्राइवेट ठेका पर ओपीडी एवं आईपीडी पर्चे बनाने वाली फर्म विजन इंटरप्राइजेज के खिलाफ पीड़ित मरीजों ने आवेदन दिया था जिसमें उल्लेख किया गया था की मरीजों से ठेका संचालक अवैध रूप से आईपीडी ओपीडी पर्चे पर ₹10 और ₹40 वसूल रहा है जबकि पर्चा निशुल्क बनाया हुआ गया होता है जो मरीजों को दीया होता हैं एवं जन्म प्रमाण पत्र बनाने के ₹200 तक वसूलते है जबकि बीपीएल कार्ड धारी आयुष्मान भारत प्रसूताऔं दीनदयाल  कार्ड धारकों और वरिष्ठ नागरिकों के पर्चे निशुल्क बनाए जाते हैं पर ठेका संचालक धोखाधड़ी करके मरीजों से अवैध वसूली करता है ओपीडी आईपीडी परचे पर फ्री लिखा रहता है  पर  मरीजों की अशिक्षा का फायदा उठाकर  उनसे रुपए ले लेता है इस तरह से आम गरीब लोगों से अवैध वसूली करके एक दिन में 1500 सौ से ₹2000 तक कमाता है एवं शासन को इतनी ही राशि का घाटा देता है इस बात के साक्ष्य कलेक्टर महोदय के सामने पेश किए गए थे शिकायतकर्ता ने शिकायत में  सभी मरीजों के बयानों बाले वीडियो व हस्ताक्षर युक्त आवेदन व ओपीडी आईपीडी पर्चे सहित  सबूत आवेदन के साथ संलग्न किए थे  इसके बावजूद भी शिकायत पर कोई कार्रवाई ना होने के बाद युवा कांग्रेस एनएसयूआई  व ग्रामीण कांग्रेस का युवा प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर साहब से मिला था उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई फिर आज ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष शिवपाल यादव के नेतृत्व में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा और मांग की हॉस्पिटल में संचालित ठेका तुरंत निरस्त करके संबंधित ठेकेदार पर वैधानिक कार्यवाही की जाए साथ ही चेतावनी दी की इतनी शिकायतों के बाद कार्रवाई नहीं हुई अतः अब अगर 7 दिवस के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो हॉस्पिटल का घेराव कर संबंधित अधिकारी का पुतला दहन किया जाएगा और भ्रष्टाचारियों के मुंह पर कालिख पोती जाएगी
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से  उपस्थित रहे  राजकुमार श्रीवास्तव राजा परमार मोनू शर्मा सुनील श्रीवास्तव
सहदेव यादव.राममिलन दांगी .आसाराम अहिरवार.प्रदीप बंशकार. आकाश पाल.बृजेश अहिरवार . प्रितपाल ठाकुर . धर्मेंद्र कुशवाहा . चंद्रभान यादव . लोकेंद्र यादव . मिथुन यादव. रोहित. भानु . प्रशांत कुशवाहा . बृजभान सिंह पाल . शिवनारायण जोशी आदि उपस्थित रहे ।


संपादक पीताम्बरा दर्शन न्यूज 
संपादक लाइव न्यूज चैनल 
ब्यौरों चीफ झांसी टाईम न्यूज चैनल से अनवर खान दतिया मोबाइल न- 9584695541 ,  8349367182