ग्राम जिगना में बुंदेलखंड जनता सहयोग समिति ने स्वच्छता अभियान चलाया

ग्राम जिगना में बुंदेलखंड जनता सहयोग समिति ने स्वच्छता अभियान चलाया



दतिया / ग्राम जिगना में बुंदेलखंड जनता सहयोग समिति ने स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें गांव के लोगों को अपने अपने घर मकान दुकान के सामने साफ सफाई रखने की लिए भी कहा बुंदेलखंड जनता सहयोग समिति ने साफ सफाई करने के लिए दुकानदारों से अपनी अपनी दुकान के सामने डस्टबिन रखने को भी कहा और ग्रामीणों को समझाया कि गंदगी फैलने से होती है कई प्रकार की बीमारियां  गांव के लोगों से कहा अगर  स्वास्थ्य रहना है तो साफ सफाई जरूरी है अपने मकान के आसपास गंदा पानी ना जमने दे गंदगी खेलने से कई प्रकार के कीटाणु पैदा होते हैं इस चीज का विशेष ध्यान रखें इस दौरान समिति अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार परिहार बृजपाल सिंह परमार ओरीना अभिषेक रजक विशाल रजक अरविंद परिहार कालू रजक सहित समिति के पद अधिकारी मौजूद रहे।


संपादक पीताम्बरा दर्शन न्यूज 
संपादक लाइव न्यूज चैनल 
ब्यौरों चीफ झांसी टाईम न्यूज चैनल से अनवर खान दतिया मोबाइल न- 9584695541, 8349367182