शिवपुरी / शारीरिक करतब दिखाकर विद्यार्थियों ने पिरामिड़ बनाकर अपना प्रदर्शन किया। वहीं मार्शल आर्ट के करतब दिखाकर नन्हे पहलवानों ने साबित किया कि हम किसी से कम नहीं हैं। यह प्रदर्शन सरस्वती आवासीय विद्यापीठ के परिसर में आयोजित किया गया जिसमें साहसिक प्रदर्शन के साथ योग के विविध आसन भी दिखाए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि की आसंदी से रूपेश विश्वकर्मा, विभाग समन्वयक, विद्याभारती ने कहा कि अध्ययन के दौरान छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु इस तरह के आयोजन शारीरिक और मानसिक रुप से मजबूत बनाते हैं। शारीरिक प्रकट समारोह का आयोजन युवा पीढ़ी के चरित्र निर्माण के साथ शारीरिक शिक्षण में भी महत्वपूर्ण विद्या है। जीवन निर्माण में जिन गुणों की आवश्यकता होती है, उन सभी गुणों का विकास शारीरिक शिक्षण द्वारा ही संभव है। स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता है, छात्रों को अपने लक्ष्य को सदैव याद रखना चाहिए।
शारीरिक करतब दिखाकर विद्यार्थियों ने बनाया पिरामिड