पल्स पोलियो अभियान में लापरवाही बरतने वालों पर करें कार्रवाई

: कलेक्टर





टीकमगढ़ / राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत जिले में रविवार 19 जनवरी को 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। अभियान के तहत कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन और लक्षित बच्चों को कबर करने के उद्देश्य से कलेक्टर मोहित बुंदस ने बैठक लेकर स्वास्थ्य विभाग सहित अभियान से जुड़े सभी विभाग के अधिकारियों को अभियान की सफलता के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि इस महत्वपूर्ण अभियान में मैदानी कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए आवश्यक दिशा निर्देश देकर मॉनिटरिंग करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी, कर्मचारियों के िखलाफ कार्रवाई करने की सख्त हिदायत भी दी। कलेक्टर ने कहा कि पोलियो 19 जनवरी रविवार को प्रत्येक बूथ लेवल पर अधिकाधिक कबरेज सुनिश्चित होना चाहिए। मॉप अप दिवस 20 और 21 जनवरी को किन्हीं कारणोंवश छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाने के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने अधिकारियों से माइक्रो प्लान और कर्मचारियों की तैनाती के बारे में पूछा और स्वास्थ्य विभाग की पिछले कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले सेक्टर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सीएमएचओ को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम की अध्यक्षता में भी पोलियो अभियान के संबंध में बैठक कर ली जाए। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. सुरेश बौद्ध ने विभाग द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी दी।

कलेक्टर ने मिशन इंद्र धनुष अभियान 2.0 के बारे में भी जानकारी ली। इसके अलावा दस्तक अभियान में गंभीर बीमारी की श्रेणी में चिन्हित बच्चों के उपचार के संबंध में पूछा। उन्होंने एनआरसी में दर्ज बच्चों, एनीमिया और ब्लड ट्रांसफ्यूजन, एनसीडी, फाइलेरिया अभियान और पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम की भी समीक्षा की। मातृ मृत्यु की समीक्षा के दौरान संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए सभी जरूरी प्रयास करने और इन मामलों में संबंधित चिकित्सक और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र, सीएमएचओ डाॅ. विजय पथौरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय जैन, जिला शिक्षा अधिकारी एसके शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।