नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित किए जा रहे 66वें मेला महोत्सव के तहत राजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को 2 मैच खेले गए। पहला मुकाबला इलाहाबाद एवं पंजाब के मध्य हुआ, जिसमें इलाहाबाद ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मुकाबला हरि सिंह सिंह अकादमी गाजियाबाद और शमी स्पोटिंग नौगांव के बीच हुआ, जिसमें इलाहाबाद ने शानदार जीत दर्ज की।
रविवार को पहला मैच पंजाब और इलाहाबाद के मध्य खेला गया। इसमें इलाहाबाद टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निशांत कुशवाहा के 17 रन, जाहिद अली के 45 रन , राकेश मिश्रा के 59 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 142 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। एक के बाद एक आउट होकर पैवेलियन लौटते रहे। अंत में पंजाब की पूरी टीम 9 विकेट खोकर मात्र 75 रन ही बना पाई। इलाहाबाद के बल्लेबाज राकेश मिश्रा को शानदार 59 रन बनाने पर निर्णायक टीम ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
दिन का दूसरा मुक़ाबला हरि सिंह सिंह अकादमी गाजियाबाद और शमी स्पोटिंग नौगांव क़े मध्य हुआ। जिसमें ग़ाज़ियाबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबााज़ी करते हुुए निर्धारित 20 ओवरों में अंकित नरवाल के 54 रन, हरजीत सिंह के 27 रन के सहयोग से 8 विकेट खोकर 145 रनो का स्कोर खड़ा किया। जिसके जबाब में उतरी शमी स्पोटिंग नौगांव टीम बल्लेबाज़ उत्कर्ष अग्रवाल के 3 रन, कलीम अंसारी के 25 रन, प्रभात यादव के 13 रन, नदीम अंसारी के 37 रन, विवेक तिवारी के 26 रन की बदौलत 9 विकेट खोकर 135 रन तक ही पहुंच सकी। इस शमी स्पोर्टिंग नौगांव टीम टूर्नामेंट में अपना लगातार दूसरा मुकाबला हार गई । मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड गाजियाबाद क़े अंकित नरवाल को 54 रन बनाने पर दिया गया।
रविवार को पहले मैच में अम्पायरिंग एडवोकेट प्रतीक सन्नो सक्सेना और डॉ. सौरभ सक्सेना ने की। जबकि दूसरे मैच में हर्षवर्धन नामदेव और नितिन तिवारी ने अम्पायरिंग की। कमेंटेटर रूप में मनोज कुशवाहा, विष्णु स्वरूप नायक, उपेंद्र रावत , राजपाल पाल, कलीम खान, जयकुमार दुबे ने भूमिका निभाई, जबकि स्कोरिंग प्रहलाद रैकवार, आयुष सक्सेना, जुगल सचान, जावेद आलम ने की।
क्रिकेट
आज इलाहाबाद-लखनऊ और पंजाब - नौगांव के बीच मुकाबला
टूर्नामेंट के क्रीड़ा प्रभारी विनोद चौरसिया और राम स्वरूप पटेरिया ने बताया कि आज सोमवार को 2 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच इलाहाबाद और लखनऊ के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच पंजाब और नौगांव के मध्य खेला जाएगा। उन्होने क्रिकेट प्रेमियों से स्टेडियम पहुंच कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने की अपील की।
रविवार को पहला मैच पंजाब और इलाहाबाद के मध्य खेला गया। इसमें इलाहाबाद टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निशांत कुशवाहा के 17 रन, जाहिद अली के 45 रन , राकेश मिश्रा के 59 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 142 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। एक के बाद एक आउट होकर पैवेलियन लौटते रहे। अंत में पंजाब की पूरी टीम 9 विकेट खोकर मात्र 75 रन ही बना पाई। इलाहाबाद के बल्लेबाज राकेश मिश्रा को शानदार 59 रन बनाने पर निर्णायक टीम ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
दिन का दूसरा मुक़ाबला हरि सिंह सिंह अकादमी गाजियाबाद और शमी स्पोटिंग नौगांव क़े मध्य हुआ। जिसमें ग़ाज़ियाबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबााज़ी करते हुुए निर्धारित 20 ओवरों में अंकित नरवाल के 54 रन, हरजीत सिंह के 27 रन के सहयोग से 8 विकेट खोकर 145 रनो का स्कोर खड़ा किया। जिसके जबाब में उतरी शमी स्पोटिंग नौगांव टीम बल्लेबाज़ उत्कर्ष अग्रवाल के 3 रन, कलीम अंसारी के 25 रन, प्रभात यादव के 13 रन, नदीम अंसारी के 37 रन, विवेक तिवारी के 26 रन की बदौलत 9 विकेट खोकर 135 रन तक ही पहुंच सकी। इस शमी स्पोर्टिंग नौगांव टीम टूर्नामेंट में अपना लगातार दूसरा मुकाबला हार गई । मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड गाजियाबाद क़े अंकित नरवाल को 54 रन बनाने पर दिया गया।
रविवार को पहले मैच में अम्पायरिंग एडवोकेट प्रतीक सन्नो सक्सेना और डॉ. सौरभ सक्सेना ने की। जबकि दूसरे मैच में हर्षवर्धन नामदेव और नितिन तिवारी ने अम्पायरिंग की। कमेंटेटर रूप में मनोज कुशवाहा, विष्णु स्वरूप नायक, उपेंद्र रावत , राजपाल पाल, कलीम खान, जयकुमार दुबे ने भूमिका निभाई, जबकि स्कोरिंग प्रहलाद रैकवार, आयुष सक्सेना, जुगल सचान, जावेद आलम ने की।
क्रिकेट
आज इलाहाबाद-लखनऊ और पंजाब - नौगांव के बीच मुकाबला
टूर्नामेंट के क्रीड़ा प्रभारी विनोद चौरसिया और राम स्वरूप पटेरिया ने बताया कि आज सोमवार को 2 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच इलाहाबाद और लखनऊ के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच पंजाब और नौगांव के मध्य खेला जाएगा। उन्होने क्रिकेट प्रेमियों से स्टेडियम पहुंच कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने की अपील की।