बच्चों के सवालों का जवाब देते पुलिस अिधकारी
शिवपुरी / युवाओं में हार्टअटैक की आशंका पिछले पांच वर्षों की तुलना में 30 फीसदी तक बढ़ गई है। इसकी अहम वजह युवाओं में बढ़ती स्मोकिंग की लत है। युवाओं ने इसे फैशन की तरह अपनाया है और इसी वजह से युवा भी अब हार्ट डिसीज की चपेट में हैं।यह बात जैसवाल जैन सेवा न्यास, वात्सल्य समूह और पीएस चैरिटेबल फाउण्डेशन द्वारा आयोजित नि.शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरान मेदांता के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक राठौर ने कही।
होटल पीएस में आयोजित हुए इस मल्टी स्पेशिएलिटी शिविर के दौरान डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ दीपक गौतम ने कहा कि डायबिटीज और बीपी का खतरा भी युवाओं में तेजी से बढा है। क्योंकि आज के युवा आरामतलब हो गए हैं। फास्टफूड सहित आधुनिक चकाचौंध के शौकीन है। इसलिए बीमारियों से बचना है तो पैदल घूमना शुरु करें।नियमित साल में एक बार अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराएं भले ही आप बीमार हों अथवा नहीं। इससे आपको आने वाली बीमारियों का खतरा नहीं रहेगा। अखिल भारतीय जैसवाल जैनउपरोचिंया सेवा न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप जैन पीएनसी ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि होम्योपैथी, एलोपैथी या कोई अन्य इलाज की पैथी हो, मरीज का उपचार चिकित्सक की सिमपैथी यानि संवेदना से अधिक नहीं हो सकता। इस दौरान विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री कमलेश जैन सीए दिल्ली,रूपेश जैन दिल्ली,वात्सल्य समूह के संस्थापक अध्यक्ष इंजी पवन जैन थे।
स्वास्थ्य शिविर में चेकअप करते डॉक्टर।
इन विशेषज्ञ डॉक्टरों ने किया मरीज का परीक्षण
इन विशेषज्ञ डॉक्टरों ने किया मरीज का परीक्षण
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों में डॉ अविनाश मंडलोई आर्थोपेडिक सर्जन, डॉ अतुल कोठारी न्यूरोलॉजिस्ट, डॉ ज्योति वाधवानी एमडी मेडिसन, डॉ रीतेश यादव एमडी मेडीसिन, डॉ शम्मी जैन शिशु रोग, डॉ विजय धाकड़ दंत रोग, डॉ कुनाल फिजीशियन,डॉ एच पी जैन नेत्र रोग, डॉ उमा जैन स्त्री रोग,डॉ दीपक गौतम डायबिटीज रोग,डॉ मुकेश गुर्जर चर्म रोग व डॉअभिषेक राठौर कार्डियोलॉजिस्ट मौजूद रहे।