धूम्रपान से 30% युवाओं में हार्ट अटैक की आशंका






बच्चों के सवालों का जवाब देते पुलिस अिधकारी




शिवपुरी / युवाओं में हार्टअटैक की आशंका पिछले पांच वर्षों की तुलना में 30 फीसदी तक बढ़ गई है। इसकी अहम वजह युवाओं में बढ़ती स्मोकिंग की लत है। युवाओं ने इसे फैशन की तरह अपनाया है और इसी वजह से युवा भी अब हार्ट डिसीज की चपेट में हैं।यह बात जैसवाल जैन सेवा न्यास, वात्सल्य समूह और पीएस चैरिटेबल फाउण्डेशन द्वारा आयोजित नि.शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरान मेदांता के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक राठौर ने कही।


होटल पीएस में आयोजित हुए इस मल्टी स्पेशिएलिटी शिविर के दौरान डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ दीपक गौतम ने कहा कि डायबिटीज और बीपी का खतरा भी युवाओं में तेजी से बढा है। क्योंकि आज के युवा आरामतलब हो गए हैं। फास्टफूड सहित आधुनिक चकाचौंध के शौकीन है। इसलिए बीमारियों से बचना है तो पैदल घूमना शुरु करें।नियमित साल में एक बार अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराएं भले ही आप बीमार हों अथवा नहीं। इससे आपको आने वाली बीमारियों का खतरा नहीं रहेगा। अखिल भारतीय जैसवाल जैनउपरोचिंया सेवा न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप जैन पीएनसी ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि होम्योपैथी, एलोपैथी या कोई अन्य इलाज की पैथी हो, मरीज का उपचार चिकित्सक की सिमपैथी यानि संवेदना से अधिक नहीं हो सकता। इस दौरान विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री कमलेश जैन सीए दिल्ली,रूपेश जैन दिल्ली,वात्सल्य समूह के संस्थापक अध्यक्ष इंजी पवन जैन थे।

 

स्वास्थ्य शिविर में चेकअप करते डॉक्टर।

इन विशेषज्ञ डॉक्टरों ने किया मरीज का परीक्षण

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों में डॉ अविनाश मंडलोई आर्थोपेडिक सर्जन, डॉ अतुल कोठारी न्यूरोलॉजिस्ट, डॉ ज्योति वाधवानी एमडी मेडिसन, डॉ रीतेश यादव एमडी मेडीसिन, डॉ शम्मी जैन शिशु रोग, डॉ विजय धाकड़ दंत रोग, डॉ कुनाल फिजीशियन,डॉ एच पी जैन नेत्र रोग, डॉ उमा जैन स्त्री रोग,डॉ दीपक गौतम डायबिटीज रोग,डॉ मुकेश गुर्जर चर्म रोग व डॉअभिषेक राठौर कार्डियोलॉजिस्ट मौजूद रहे।




Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image
दतिया में 1101 कलशों को लेकर निकली भव्य शोभा यात्रा
संत श्री 1008 बैदेही बल्लभ शरण महाराज का हुआ अभिनंदन
प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोला बाजार, व्यापारी नहीं चाहते खोलना