नगर निगम ने आयोजित किया पतंग उत्सव, 
रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पतंग उत्सव का आयोजन किया गया। गास मेमोरियल ग्राउंड में हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचने वाले थे। मगर तबीयत ठीक न होने की वजह से वह नहीं आ सके। शहर के विधायक कुलदीप जुनेजा, नए महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे और पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। विधायक कुलदीप जुनेजा को तराजू में बिठाकर तिल्ली के लड्डुओं से तौला गया। कार्यक्रम में पहुंचे वीआईपी और आम लोगों ने पतंगे भी उड़ाईं।
कार्यक्रम में खास तौर पर गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर के निवासी पतंग कलाकार गोपाल पटेल अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। इस टीम विशालकाय पतंगों को उड़ाकर सभी को हैरान किया। हवा का अच्छा बहाव न हो पाने की वजह से कुछ पतंगे नहीं उड़ सकीं। कार्यक्रम स्थल पर बच्चों की बड़ी तादाद थी। कुछ को पतंग बांटी भी गई। काफी देर तक पतंग न मिलता देख बहुत से बच्चों ने पतंग लूटना भी शुरू कर दिया था। कार्यक्रम में नए पार्षद भी पहुंचे थे।