स्टेशन से पहले ट्रैक में आई दरार, 45 मिनट खड़ी रही गोरखपुर-सीएमएसटी हमसफर
खंडवा / खंडवा स्टेशन से एक किमी दूर सेंट्रल वेयर हाउस के पास बुधवार को रेल हादसा टल गया। 12597 गोरखपुर से चलकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को जाने वाली हमसफर ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रैक के जोड़ में दरार को देखा। नॉन स्टाप ट्रेन के ड्राइवर ने दरार से पहले ट्रैक पर गाड़ी खड़ी कर खंडवा स्टेशन को इसकी जानकारी दी।
सुबह 8.36 बजे ट्रेन रेल फ्रैक्चर के पास पहुंची। जानकारी पर सेंट्रल रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे। ट्रैक का निरीक्षण करने के बाद रेल फ्रैक्चर वाली जगह पर प्राथमिक सुधार कर ट्रेन को 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से निकाला। 45 मिनट तक ट्रैक पर खड़ी नाॅन स्टाप ट्रेन 9.21 बजे रवाना हुई। ट्रेन 9.36 बजे खंडवा स्टेशन पहुंची तो ड्राइवर ने जानकारी नोट कराकर 9.39 पर भुसावल के रवाना हुई। स्टेशन मैनेजर जीएल मीणा ने बताया ट्रैक का सुधार रेल पथ के अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया।
कर्नाटक का ब्रेक जाम, 10 मिनट खड़ी रही ट्रेन
इधर, भुसावल की ओर इटारसी को जाने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस 7.40 बजे खंडवा स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन के स्लीपर कोच एस-1 का ब्रेक जाम हो गया। जिसे ठीक करने के कारण ट्रेन 10 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। ट्रेन रात 7.55 बजे इटारसी के लिए रवाना हुई।
हबीबगंज-धारवाड़ और जबलपुर-कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ाया, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
रेलवे प्रशासन ने हबीबगंज-धारवाड़ और जबलपुर-कोयम्बटूर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेनों के फेरों के परिचालन में मार्च तक बढ़ोतरी कर रेल यात्रियों को सुविधा दी है। ट्रेन नं 01664 हबीबगंज-धारवाड़ हर शुक्रवार शाम 5 बजे हबीबगंज से प्रस्थान कर खंडवा रात 9.55 बजे पहुंचकर धारवाड़ की ओर रवाना होगी। इस ट्रेन को 10 जनवरी 2020 से 27 मार्च 2020 तक साप्ताहिक चलाया जाएगा। वापसी में ट्रेन नं 01663 धारवाड़-हबीबगंज खंडवा हर रविवार रात 11.40 बजे आगमन कर हबीबगंज की ओर रवाना होगी। इस का ट्रेन ठहराव हबीबगंज, होशंगाबाद, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव, अहमदनगर, दौंड, पुणे होकर धारवाड़ रहेगा। दूसरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन नं 02198 जबलपुर-कोयम्बटूर को 11 जनवरी से 29 फरवरी तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन खंडवा स्टेशन पर प्रति शनिवार शाम 5.35 बजे पहुंचकर कोयम्बटूर की ओर रवाना होंगी।