अतिक्रमण हटाने की मुहिम में निवाड़ी डिप्टी कलेक्टर जेपी गुप्ता
निबाड़ी / ओरछ रामराजा नगरी में शासकीय जमीन के अतिक्रमण को प्रशासन के द्वारा हटवाए जाने की कार्यवाही सोमवार को सुबह से जारी है यह कार्यवाही कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में एसडीएम निवाड़ी वंदना राजपूत डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी तहसीलदार निवाड़ी एसडी प्रजापति तहसीलदार ओरछा रोहित वर्मा सहित राजस्व पुलिस बल का भारी अमला जेसीबी मशीनों के साथ ओरछा रेलवे फाटक के पास भाजपा नेत्री का अवैध कब्जा होटल एवं न्यायालय के हरिओम शर्मा का शासकीय कब्जा अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है
अतिक्रमण हटाने की मुहिम में निवाड़ी डिप्टी कलेक्टर जेपी गुप्ता एसडीओ पुलिस अशोक कुमार घनघोरिया भी शामिल है
निवाड़ी जिले के प्रशासनिक अमले के द्वारा ओरछा रामराजा नगरी की बेशकीमती करीब 10 करोड रुपए की शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की गई